दुर्ग : ड्राइवर संघ ने अपनी मूलभूत सुविधा और ड्राइवरों के जीवन के संरक्षण को लेकर 24 सूत्रीय मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट, साथ ही कहा की जब तक मांगे नहीं होंगी पूरी तब तक नहीं चलाएंगे वाहन।
नए परिवहन कानून के विरोध में ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोशिएशन के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में वर्दियों में पहुंचे ड्राइवरों ने अपनी मूलभूत सुविधा और ड्राइवरों के जीवन के संरक्षण को लेकर चिंतित चालकों ने महामहिम और मुख्यमंत्री के नाम गुहार लगाई। साथ ही दुर्ग कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप जिला प्रशासन को अवगत कराया, की जब तक मांगी गई मांगो की पूर्ति नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और सभी चालक अपने काम पर नहीं लौटेगा ।