दुर्ग : दुर्ग के मोहन नगर थाना में एक मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर प्रार्थी जगतपाल सिंह ठाकुर की शिकायत पर छत्तीसगढ़ फिल्म में अपना करियर सवार रहे मनोज राजपूत के नाम अपराध कायम किया गया है। आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगतपाल सिंह ठाकुर निवासी दक्षिण वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई दिनांक 2 जनवरी की दोपहर मनोज राजपूत से अपना पैसा मांगने के लिए उसके ऑफिस सिकोला भाटा खार में गया हुआ था। जहां पहुंचकर प्रार्थी ने गार्ड से पूछा मनोज राजपूत अंदर है क्या। इसी दौरान मनोज राजपूत बाहर निकाल कर आया और जगतपाल से गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर स्टील के पाइप से मारपीट किया। वहीं उसके साथीयों ने संतोष भार्गव एवं अन्य व्यक्ति भी प्रार्थी के साथ गाली गलौज और मारपीट किया। इससे प्रार्थी के हाथ में सिर पैर में चोटें आई। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से की जिस पर मोहन नगर थाने में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।