Friday, August 22, 2025

किशोर को इंडिया बेस्ट एमएसएमई अवार्ड भिलाई।

किशोर को इंडिया बेस्ट एमएसएमई अवार्ड
भिलाई। मैकेनिकल ऑपरेशन एण्ड मेंटनेंस में बेस्ट बिजनेसमेन द ईयर अवार्ड से नवी मुम्बई महाराष्ट्र में नवाजा गया। यह अवार्ड एमएसएमई ने वर्ष 2023 के लिए वी किशोर (मेसर्स एस- एस इरेक्टर्स) को बेहतर कार्य करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड किशोर को वाईस प्रेसिडेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के शरद लांडे ने दिया है। इस दौरान किशोर ने कहा कि अवार्ड मिलने से हमारी कंपनी के प्रोग्रेस में बेहतर साबित होगा। अवार्ड मिलने के पीछे किशोर की 15 वर्षो की मेहनत है। इसके अलावा अवार्ड मिलने के पीछे भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल भिलाई, विशाखापटनम स्टील प्लांट के करण संभव हुआ है। यह तीनों यूनिट का किशोर ने आभार जताया है। समारोह में
चीफ फाइनेंशियल अफसर (सीएफओ) आर एक्स आईएल कैलाश कुमार वरोडिया, डीजीएम एमएसएमई एन्ड बीएसई एमएसएमई आनंद चारि समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news