भिलाई : 2 जनवरी, बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को महानदी भवन, रायपुर स्थित मंत्रालय में नए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से मिला। अवसर था नए उद्योग मंत्री देवांगन के पदभार ग्रहण करने का अध्यक्ष दासगुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री का अभिनंदन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। मंत्री देवांगन को नववर्ष और मिली नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई देते हुए संगठन के अध्यक्ष दासगुप्ता ने उन्हें एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों की संक्षिप्त जानकारी दी। दासगुप्ता ने उन्हें बताया कि वे लोग भिलाई इस्पात संयंत्र सहित देशभर के बड़े उद्योगों के लिए कलपुर्जे बनाते हैं। सौहार्दपूर्ण वातावरण में उद्योग मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बड़ी सहजता से चर्चा की।इस अवसर पर एंसीलरी अध्यक्ष दासगुप्ता ने उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया। उद्योग मंत्री देवांगन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव होगा वह करेंगे। नई योजनाएं बनाकर इन उद्योगों काजो भी उद्योगों की परेशानी है उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने भिलाई आने के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि जल्द ही वे भिलाई आएंगे तथा यहां के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।