भिलाई : केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक महिला के खाते से लाखों रुपए पार होने का मामला सामने आया है। भिलाई नगर थाने में महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, के तहत जुर्म दर्ज करवाया है । भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 10, क्वार्टर नंबर 8 ए, सड़क 16 निवासी कविता दुबे के मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने के लिए एक मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया था, की केवाईसी आपका अपडेट नहीं है। केवाईसी अपडेट नही होने के कारण आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। उक्त लिंक पर पीड़िता ने क्लिक किया तो उसमें एसबीआई जैसा ही वेबसाइट ओपन हो गया। उसमें नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड और ओटीपी मांगने पर सारी जानकारी पीड़िता महिला ने अपडेट कर दिया। जैसे ही अपडेट किया उसके खाते से अलग-अलग समय पर 2 लाख 99 हजार रुपए निकल गया। जिसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में जाकर की। उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया ।