Monday, December 23, 2024

एक युवक, 3 युवतियां गिरफ्तार ओड़ीसा से ला रहे थे गांजा

भिलाई : उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले से गांजा की खेप लेकर आ रहे चार तस्करों को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों में एक युवक तीन युवतियां शामिल है ।सभी आरोपी एक कार में गांजा की खेप लेकर भिलाई की और आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। आरोपियों से कुल 33 किलो गांजा जप्त किया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है । आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा । पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक कार OD/ 02,CM/ 0852 को कुम्हारी टोल प्लाजा के  पास रोककर तलाशी ली गई । कार में एक युवक और तीन युवतियां बैठी हुई थी । तलाशी में कार की पिछली सीट पर 33 किलो गांजा मिला। कार में सवार युवक और युवतियां से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रश्मिता बाग 21 वर्ष, भारती कुलदीप 28 वर्ष, सुषमा सागरीया 33 वर्ष, और दिनेश दांडी उर्फ राहुल 23 वर्ष बताया। सभी आरोपियों जेठूपाली थाना कोमना जिला नुआपाड़ा ओड़ीसा के रहने वाले हैं । पूछताछ में आरोपियों ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने यह भी बताया है कि गांजा तस्करी में युवतियों को शामिल किया गया था ताकि किसी को शक ना हो ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news