Monday, December 23, 2024

महतारी वंदन योजना इस माह से मिलेगा महिलाओं को योजना का लाभ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार बना ली है। ऐसे में अब भाजपा की घोषित महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) को लेकर लोगों के बीच चर्चा है,की इसका लाभ आखिर कबसे मिलने वाला है। इस बीच इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने (फरवरी) से महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। इसके लिए बजट में भी प्रविधान भी किया गया है। प्रदेश में जितनी भी माताएं-बहनें हैं, उनको विधिवत रूप से फार्म भरवाया जाएगा।बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रविधान किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये देगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news