कांकेर : आज दिनांक 31-12-2023 को पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण विभाग की नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम तथा महिला सेल द्वारा NCC कैम्प narhardev school, कांकेर में NCC students को गुड बैड टच, छेड़छाड़, आत्मरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, बाल विवाह,pocso Act, स्वच्छता,पढ़ाई और करिअर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार की परिस्थिति निर्मित होने पर मोबाइल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक नूपुर उपाध्याय तथा महिला रक्षा टीम को बताने के निर्देश दिए गए l