Monday, December 23, 2024

निगम पार्षद के खिलाफ सुपेला थाने व संभाग आयुक्त में शिकायत

भिलाई : नगर निगम भिलाई में कथित फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला तूल पकड़ने लगा है। निगम के भाजपा परिषद दलों ने सूचना का अधिकार के तहत जो जानकारी निकलवाई , उसके आधार पर दावा किया है, कि पार्षद मोहम्मद सलमान द्वारा चुनाव के दौरान प्रस्तुत किया गया जाति प्रमाण पत्र फर्जी था। भाजपा पार्षद दल के संभाग आयुक्त कार्यालय व सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है। निगम के भाजपा पार्षद दल के नेता भोजराज सिन्हा, पीयूष मिश्रा, वीणा चंद्राकर, मुकेश अग्रवाल,पूर्व नगर निगम सभापति श्याम सुंदर राव ने बताया कि पार्षद मोहम्मद सलमान ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग से “ओबीसी” जाति का प्रमाण- पत्र जमा किया था । भाजपा पार्षद ने सूचना के आधार पर जब मामला निकलवाया तब पता चला कि मोहम्मद सलमान के नाम पर जारी प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किया गया है । जो जाति प्रमाण पत्र उनके द्वारा जमा किया जाना बताया जा रहा है वह नोमिता देशमुख के नाम पर है।

भाजपा पार्षद दल के नेता भोजराज सिन्हा ने कहा है कि मोहम्मद सलमान ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ा, इसलिए संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनके निर्वाचन शून्य करने व सुपेला थाने में शिकायत पत्र देकर मोहम्मद सलमान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करने की मांग की है । ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news