Monday, December 23, 2024

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

भिलाई : प्रेमी जोड़ो ने ग्राम खोपली स्थित खार के खेत में लगे पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर एक साथ फाँसी में झुलने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर मरचुरी भेज दिया है ।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है, मचांदुर पुलिस के मुताबिक स्टेशन मरोदा निवासी कौशल विश्वकर्मा 27 वर्ष और मीनाक्षी यादव 25 वर्ष ग्राम खोपली स्थित खार के एक पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर झूल गए।घटना की जानकारी गांव के कोटवार ने पुलिस को दी खबर लगने पर मौके पर पहुंची मचांदुर पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच में लिया मीनाक्षी शादीशुदा है। वहीं कौशल अविवाहित है बताया जा रहा है, कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन लोकलाज के डर से घटना को अंजाम दिया। पुलिस को मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है ।घटना के बाद स्टेशन मरोदा समेत आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या कई संदेह को जन्म दे रहा है,परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news