Monday, December 23, 2024

विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने कल शहर के 3 स्थानों पर 6 वार्डो के लिये शिविर

दुर्ग : दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दुर्ग की टीम ने नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन करना आरंभ कर दिया है जिसके तहत दिनांक 28 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को वार्ड क्रमांक 57 व 58 के लोगो को योजना से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यालय तालाब के पास,उरला में किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 35,36 के लोगों को योजना से लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन महिला भवन वार्ड क्रमांक 35 में किया जाएगा तथा वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के लोगों को योजना से लाभान्वित करने हेतु नेहरू स्कूल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news