भिलाई : IG बी. एन. मीणा, भापुसे ने पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज व्दारा कल दिनांक 26 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम, भिलाई में बैठक ली। बैठक में रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे । IG बी. एन. मीणा व्दारा जिले में बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जनता से सद व्यवहार करने, आम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकता के अनुसार निराकरण करने, साईबर क्राईम के प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करने, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में अधिक से अधिक कार्यवाही करने, वाहन दुर्घटना के स्थल चिन्हित कर निराकरण करने, रात्रि गश्त एवं यातायात को दुरूस्त किये जाने, 112 के कार्यों की समीक्षा करने, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । थानों में संसाधनों की पहचान एवं आवश्यकता के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षकों / पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को मानीटरिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जिले में अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने, बदमाशों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखने, इनकी गतिविधियों की जांच करने, वारंटियों की अधिक से अधिक तामीली साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये दुर्ग पुलिस की प्रशंसा भी की । मीटिंग में भा.पु.से, अभिषेक झा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- शहर, अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।