Saturday, January 24, 2026

हर घर पंहुचाने के दिए निर्देश – विश्वकर्मा योजना की

कारीगरों एवं शिल्पकारों की मदद के लिए संचालित केंद्रीय योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू है

दुर्ग : नगर पालिक निगम क्षेत्र में आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने समीक्षा बैठक लेकर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम को विश्वकर्मा योजना के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने विभिन्न वार्डाें में विशेष जागरूकता लाने की बात कही है । उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कम देखा जा रहा है। इस बेहतर योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पँहुचे ऐसे निर्देश दिये। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि PM विश्वकर्मा योजना के तहत शहर के किसी भी चॉइस सेंटर के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए केंद्र से संचालित केंद्रीय योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं, इस योजना के तहत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने का काम करने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वाले महिला/पुरुष अपना आवेदन किसी भी निकटतम चॉइस सेंटर के माध्यम से जाकर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को पहले काम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 15000 रूपए तक का सामान एवं अपने काम को बढ़ाने के लिए एक लाख रूपए तक का लोन भी दिलाया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news