भिलाई : लैब संचालक से एनओसी देने के नाम पर पर्यावरण विभाग ने 5000 की रिश्वत ली। इसका आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से शिकायत की। आम आदमी पार्टी दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉ एस के अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी ने मंगलवार को दुर्ग कलेक्टर पहुंच कर जिलाधीश से मुलाकात कर पर्यावरण विभाग के उज्जवल कुमार मंडल द्वारा 5 हजार रिश्वत लेने ऑनलाइन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए जाने की साक्ष के साथ शिकायत की। पर्यावरण विभाग के उज्जवल कुमार मंडल द्वारा लैब संचालक विकास चौधरी से एनओसी देने के नाम पर 5000 रिश्वत लेने की जानकारी और साक्ष को देखते ही दुर्ग कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार को इस विभाग के उज्जवल कुमार मंडल को निलंबित करने की बात कही। और उन्होंने कहा अगर यूपीआई रसीद है तो इससे बड़ा प्रमाण कोई और हो नहीं सकता। इस शिकायत को जिलाधीश ने दीपक कुमार को देते हुए कार्रवाई करने के लिए बात कही है।