टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज सेंचुरियन में खेला जा रहा है. खराब मौसम के कारण पहले दिन महज 59 ओवरों का खेल हो सका. दिन का खेल खत्म हो गया है, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद है.केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. इससे पहले मैच में विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इससे पहले रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) रन बनाकर आउट हुए.साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, नांन्द्रे बर्गर को 2 विकेट, गेराल्ड कोएट्जी को 1 विकेट मिला.