Sunday, October 26, 2025

जहर खाया एक ही परिवार के 4 लोगों ने पिता- पुत्र की मौत दो की हालत गंभीर

भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जामुल क्षेत्र के निवासी हेमलाल वर्मा जो पेशे से गैरेज में मैकेनिक है जिसकी पत्नी जानवी वर्मा और बच्चे का नाम मुस्कान,प्रिया है, जिसमें हेमलाल व मुस्कान की जहर सेवन से मौत हो गई साथ ही मां जानवी व प्रिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है देर रात परिवार के मुखिया हेमलाल ने सभी को सर्दी खांसी की आयुर्वेदिक दवा के बहाने जहर पिला दिया था और खुद भी पी लिया इसके बाद हेमलाल,मुस्कान की मौत हो गई तो वही जानवी और प्रिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया हेमलाल ने किस कारण यह कदम उठाया इसकी जांच पड़ताल जामुल थाना पुलिस की टीम कर रही है मुस्कान 11व प्रिया 14 वर्ष साल की है बताया जा रहा है या मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा हुआ है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news