प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी विस्तृत जानकारी,पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने ठगडा बांध के भ्रष्टाचार में महापौर और आयुक्त के संलिप्तता की जांच की किया था मांग
दुर्ग : दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण के नाम पर हुई धांधली में दुर्ग नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त के संलिप्तता की जांच कर कार्यवाही की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के अपर सचिव मुकुल दीक्षित को अग्रेषित किया था। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे से प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विस्तृत जानकारी मांगी गई है। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया था कि नगर निगम द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई से 16.21 करोड़ खर्च कर ठगड़ा बांध में सौंदर्यीकरण कराया गया जिस पर भारी कमीशखोरी एवं धांधली किया गया है तथा उसके बाद गुप्त टेंडर जारी कर 11 लाख सालाना मे कांग्रेसियों को अवैध टेंडर के माध्यम से संचालन करने दे दिया गया है,ठेकेदारों द्वारा ठगड़ा बांध में प्रवेश के लिए आम जनता से अवैध वसूली किया जा रहा है। ठगड़ा बांध में आजीवन दुकान आबंटन के नाम पर भारी कमीशनखोरी कर लोगों से लाखों रुपए लिए गए हैं।जो नियम विरुद्ध है एवं पूर्णतः अवैध है।दुर्ग नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त के आदेश से ये प्रकिया पूर्ण हुई है। इसलिए आयुक्त एवं महापौर के संलिप्तता की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग प्रधानमंत्री कार्यालय से किया था।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की ठगडा बांध मे सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम भी नही किया गया है जिससे भविष्य में दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। जिसके लिए पूर्ण रूप से महापौर एवं आयुक्त जिम्मेदार हैं।