Friday, November 22, 2024

गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ नईदिल्ली के लिए घुड़सवार रेजिमेंट,अंजोरा में तैयारी

एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल के निर्देशानुसार एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग द्वारा शासकीय पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय परिसर में 24 नवंबर से 23 दिसम्बर तक लगातार एक महिने से प्री आरडीसी शिविर 1, 2 एवं 3 का आयोजन किया गया । इस शिविर में लगभग 550 एनसीसी केडेट सम्मिलित हुये थे। जिसमें मध्यप्रदेश के जबलपुर से 3, रीवा से 1, मऊ से 2 एवं छत्तीसगढ़ से रायपुर ग्रुप के प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग से 3 घुड़सवार केडेटों द्वारा कड़ी मेहनत कर कर्तब्य पथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए चयनित हुये हैं। चयन समिति में मऊ के कमान अधिकारी कर्नल सोनी, जबलपुर के कमान अधिकारी कर्नल तनेजा, रीवा के सीनियर जेसीओ रिसलदार महेश सिंह एवं प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के एनसीसी अधिकारी ले. राजकुमार गड़पायले शामिल थे जो घुड़सवारी के बारिकियों को समझते हुए इन केडेटों को चयनित किया। चयनित टीम 23 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले प्री आरडीसी शिविर-3 में शामिल होने के लिए रवाना हुए भोपाल में फिर कड़ी मेहनत करने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। अंजोरा के शिविर में कैंप कमाडेंट मेजर सत्यनारायण बी आफिसर कमाडिंग रीवा थे। इस शिविर को सफल बनाने में प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी जी का विशेष योगदान तथा सुबेदार योगेन्द्र यादव, नायब सुबेदार घोष, हवलदार सुबीर मजूमदार, क्वाटर मास्टर अर्जुन गुरमे, हवलदार सुजीत नायक, नायक मुंडे, नायक पाटिल, हेड क्लर्क श्री शिवदयाल साहू, सहायक ग्रेड-3 श्री पवन साहू, श्रीमती दुर्गा राजपूत, श्री गजेन्द्र कन्नौजे, श्रीमती बीमला राजपूत, सुश्री श्वेता सुर्यवंशी एवं समस्त कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news