Monday, December 23, 2024

से.9अस्पताल के नए पार्किंग से बीएसपी के “ग्रो ग्रीन” के अभियान को मजबूती

लगभग 400 वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी

भिलाईनगर : 23 दिसंबर,भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, बीएसपी के “गो ग्रीन” अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर के पार्किंग हेतु नव विकसित किए जाने वाले स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट (एसजीटीपी) द्वारा, संयंत्र के वेस्ट प्रोडक्ट से निर्मित पेवर ब्लॉक का उपयोग किया जा रहा है। एक लाख स्क्वायर फिट से भी अधिक एरिया में बनने वाले इस नये पार्किंग स्टैंड के कार्य का शुभारंभ, 23 दिसंबर को मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स, भिलाई इस्पात संयंत्र) अंजनी कुमार द्वारा किया गया। पार्किंग कार्य का शुभारंभ अंजनी कुमार द्वारा, प्रथम पेवर ब्लॉक लगाकर तथा नारियल फोड़ कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, महाप्रबंधक एमआरडी दिनेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए डॉ एस मुखर्जी एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए डॉ राजीव कुमार पाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जेएलएन अस्पताल के मेंटेनेंस सर्विसेस के महाप्रबंधक,एम एंड एचएस के शाहिद अहमद, महाप्रबंधक (एम एंड एचएस) बलवीर सिंह की टीम सहित चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news