भिलाई : भिलाई इस्पात सयंत्र के कर्मचारियों का 7 वर्ष बाद भी वेतन समझौता नहीं होने से नाराज संयुक्त ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को खुर्सीपार गेट पर प्रदर्शन किया।पर्चा बांट कर नियमित कर्मियों व ठेका श्रमिकों से जनवरी में प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने की अपील। की इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, ऐक्टू, इस्पात श्रमिक मंच वह स्टील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी और प्रतिनिधि खुर्सीपार गेट पर सुबह 1 घंटे तक प्रदर्शन किए। एवं पर्चा बाटकर 29 व 30 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने की अपील भी की ।खुर्सीपार गेट पर कर्मियों वी ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि हमारा प्रदर्शन और कर्मियों से संवाद लगातार जारी रहेगा। यूनियन नेताओं ने कहा की सेल कर्मियों का 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंटअलाउंस,नाइट शिप अलाउंस,पर कोई फैसला नहीं हो रहा है सेल प्रबंधन ग्रेच्युटी पर मनमाने तरीके से सीलिंग लगाकर कर्मचारियों का नुकसान कर दिया है केंद्रीय यूनियन नेताओं के विरोध के बावजूद मनमाने तरीके से सेल कर्मियों के खाते में ₹23000 बोनस डाल दिया गया है। एमओयू होने के 2 वर्ष बाद भी वेतन समझौता नहीं हुआ है। सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया के खिलाफ ट्रेड यूनियनो ने एक जुट होकर 29 व 30 जनवरी को सभी इकाइयों में हड़ताल करने का निर्णय लिया है