भिलाई : वैशालीनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया आरोपी ने स्कूल के ऑफिस में रखें एक लैपटॉप एक इंडक्शन चूल्हा और तीन सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया घटना की शिकायत पर वैशालीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की । पुलिस ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशालीनगर के प्राचार्य अनुनय श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह 19 दिसंबर को स्कूल से घर चले गए थे। अगली सुबह जब स्कूल के स्टाफ वहां पहुंचे तो उन्हें स्कूल का ऑफिस का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो वहां रखा लैपटॉप इंडक्शन चूल्हा और तीन नग सीसीटीवी कैमरे गायब थे उन्होंने घटना की शिकायत से पुलिस से शिकायत की है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है ।