Monday, December 23, 2024

पांचवें दिन मिले 12 मरीज जारी है डायरिया का प्रकोप

भिलाई : गौतम नगर भिलाई खुर्सीपार में लगातार डायरिया का प्रकोप जारी है। जिसके तहत पांचवे दिन प्रभावित डायरिया के 12 मरीज मिले। अब तक डायरिया से प्रभावित मरीजो की संख्या 115 हो गई है। चार मरीज दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती है सब की स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में बताई जा रही है आपको बता दें भिलाई नगर निगम के वार्ड 42 खुर्सीपार गौतम नगर में बीते 17 दिसंबर को अचानक लोगों की उल्टी देश की शिकायत आ रही थी एक-एक कर 34 लोग प्रभावित हुए ज्यादा गंभीर 7 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा एवं भिलाई नगर स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गया था जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मौके पर शिविर लगा दिया था लोगों को क्लोरीन टैबलेट बांटे जाने लगा । गरम व ताजा भोजन करने की सलाह दी जाने लगी घर-घर सर्वे शुरू हो चुका।
17 दिसंबर को मिले थे 34 मरीज – 17 दिसंबर को 34 मरीज मिलने के दूसरे दिन 18 दिसंबर को 32 मरीज पाए गए थे इस दिन एक डायरिया से गंभीर खुर्सीपार गौतम नगर निवासी 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। 19 दिसंबर को 20 मरीज, 20 दिसंबर को 17 एवं 21 दिसंबर को 12 लोग डायरिया से प्रभावित पाए गए जिनमें से चार लोग जिला अस्पताल में अभी भर्ती है स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news