बीजापुर में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया दो यात्री बसों में आगजनी के बाद माओवादी संगठन द्वारा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। बीजापुर आवापल्ली मार्ग पर लकड़ी का ढेर इकट्ठा कर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया । माओवादीयों ने दर्जन भर से अधिक पेड़ों को गिराकर मार्ग को भी अवरुद्ध किया।सड़क पर फेंके गए हैं दर्जनों पर्चे, पेड़ और सड़क पर लगाए बैनर पोस्टर से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची थी। यह घटना CRPF कैंप से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुई है, ये सभी वारदातों के दिये गए अंजाम से सुरक्षा व्यवस्था सवाल उठ रहे है।