दुर्ग : दुर्ग के इंदिरा नगर बघेरा के सार्वजनिक शौचालय के पास नशीली दवाइयां बेच रहे एक युवक को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास ₹450 नशीली दवाइयां एवं बिक्री की रकम ₹2100 रुपए भी जप्त किया आरोपी के खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई । वहीं रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर बघेरा दुर्ग निवासी आरोपी रोहित उर्फ शुभम यादव उम्र (23 वर्ष) अपने घर के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास खड़े होकर नशीली दवाइयां बेच रहा था मुखबिर से इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और आरोपी की जेब से तलाशी ली गई तो उसके पास से एल्प्राजोलम टैबलेट मिला ।