Monday, December 23, 2024

सुबह मिलेगा पानी एवं शाम को रहेगा प्रभावित

निगम ने लिया कल शट-डाउन शहर के 30 वार्डो क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगा:

दूसरे दिन जलआपूर्ति सप्लाई सामान्य रूप से हो जायेगा

दुर्ग : 19 दिसम्बर,नगर पालिक निगम। जलकार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,नगर निगम क्षेत्र के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सब स्टेशन मेंटेनेस कार्य हेतु दिनाँक 20 दिसम्बर दिन बुधवार को शट-डाउन लिये जाने के कारण शहर के क्षेत्रों में उक्त तिथि को प्रथम पाली में जल आपूर्ति किया जायेगा एवं द्वितीय पाली में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगा।नगर निगम द्वारा मांग अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी।अतएव नागरिको से अनुरोध है कि समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवे।ताकि लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें.हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी!इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित,प्रभावित क्षेत्र: पद्मनाभपुर पानी टंकी:वार्ड 43 कसारीडीह पूर्व,वार्ड 44 बाबा गुरुधासीदास वार्ड,वार्ड 45 पद्मनाभपुर पश्चिम,वार्ड 46 पद्मनाभपुर पूर्व,
शंकर नगर पानी टंकी:वार्ड 10 शंकर नगर पश्चिम,वार्ड 11 शंकर नगर पूर्व,वार्ड 12 मोहन नगर पश्चिम,वार्ड 13 मोहन नगर पूर्व,
शक्ति नगर पानी टंकी:वार्ड 16 सिकोला भाठा उत्तर,वार्ड 17 औधोगिक नगर उत्तर,वार्ड 18 औधोगिक नगर दक्षिण,वार्ड 19 शहीद भगत सिंह दक्षिण,वार्ड 20 शहीद भगत सिंह उत्तर,वार्ड 21 तितुरडीह, वार्ड 22 स्टेशन पारा,
गिरधारी नगर पानी टंकी:वार्ड 9 स्वामी विवेकानन्द वार्ड,वार्ड 5 मरार पारा,वार्ड 6 ठेठवार पारा,
हनुमान नगर पानी टंकी:वार्ड 19 शहीद भगत सिंह दक्षिण,वार्ड 20 शहीद भगत सिंह उत्तर,वार्ड 21 तितुरडीह ,वार्ड 22 स्टेशन पारा,
ट्रांसपोर्ट नगर पानी टंकी:वार्ड 16 करही डीह
शनिचरी बाजार पानी टंकी:वार्ड 30 तमेर पारा,वार्ड 31 आपापुरा,वार्ड 33 चंडी मंदिर,वार्ड 34 शिव पारा,वार्ड 35 रामदेव मंदिर वार्ड 36 गंजपारा,वार्ड 37 आजाद वार्ड में जलआपूर्ति प्रभावित रहेगी।दूसरे दिन दिनाँक 21 दिसम्बर दिन गुरुवार को सप्लाई सामान्य रूप से की जायेगा ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news