Monday, December 23, 2024

जीई फाउंडेशन ने एनआरसी में दिए कंबल और फल

भिलाई : सामाजिक संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की और से पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) अहिवारा में इस भीषण ठंड में राहत के लिए कंबल और बच्चों के लिए फल का वितरण मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चों का प्रबंधन खानपान व देखरेख के माध्यम से किया जाता है, साथ ही चिकित्सीय सुविधा भी एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाती है। वहीं माताओं को गंभीर बच्चों के देखभाल के लिए प्रोत्साहित और तैयार किया जाता है ताकि वे घर में भी गंभीर कुपोषित बच्चों की देखरेख में सक्षम हो सके। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भर्ती करने पर माताओं के बैंक खाते पर 150 रू के हिसाब से पंद्रह (15) दिन की राशि 2250/ रुपये दी जाती हैं ताकि माता के मजदूरी का नुकसान न हो। जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बताया कि उनके संस्थान की ओर से इस केंद्र में लगातार सेवाकार्य किया जा रहा है। जिसमें इसके पहले यहां एक्जास्ट फैन, सुपोषण किट और प्रोटीन पावडर का वितरण भी किया गया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती रंजना ठाकुर, अहिवारा पर्यवेक्षक श्रीमती विद्या ताम्रकार, संध्या परगनिहा, कुसुम वर्मा वह डॉक्टर आकांक्षा परगनिहा और एनआरसी प्रभारी रेणुका साहू सहित जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लई व अन्य मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news