Monday, December 23, 2024

मामूली विवाद में विंडो में फंसा 3 km रगड़ा

दुर्ग : सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कार सवार लोगों ने छोटी सी बात को लेकर एक युवक को कार के विंडो में हाथ को फंसा कर 3 किलोमीटर तक कार को दौड़ाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की गलती इतनी थी कि युवक बाइक में सवार था, तभी कार सवार युवकों ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, बाइक सवार युवक ने जब कार सवारों से पूछा तो कार सवार युवकों ने बाइक सवार का हाथ कार के विंडो में फंसाकर 3 किलोमीटर तक दौड़ा दिया, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार सवार गाड़ी रायपुर पासिंग थी, पटेल चौक में एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी, जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर तीन किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटका के लेकर गए और उसको दीवाल से रगड़कर मार के गिराने की कोशिश भी की, उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड में ले गए, वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए, तभी आसपास के लोगों ने कार में सवार एक युवक को पकड़ा, घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news