Tuesday, December 24, 2024

गुरु के बताए मार्ग से जीवन सार्थक सरल -देवेंद्र यादव

भिलाई नगर : 19 दिसंबर,गुरु घासीदास जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। सतनामी समाज के प्रभुत्वजनों ने से .6 सतनाम भवन में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया।लगातार तीन दिन से चल रहे पूजा पाठ और शोभायात्रा से लेकर अन्य कार्यक्रम भी हुए।  विधायक देवेंद्र यादव ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और गुरू गद्दी पर पुष्प अर्पित कर और उन्हें प्रमाण किया। सत्य के प्रतिक जैतखाम में दीप प्रज्जवलित कर आरती की और गुरू घासीदास जी को भप्रमाण किया।समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल मै यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आता हूं। मेरा सौभाग्य है, जो आप लोगों की सेवा का मौका मिला और इस बार भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया।बाबा गुरू घासीदास जी ने हम सब ही  को नहीं पूरे मानव जाति को सत्य का मार्ग दिखाएं हैं। मानव जीवन के सार को बहुत ही सरलता से बताएं है। समाज के दुष्प्रथाओं को भी गुरूदेव ने बताया है ताकि हम उन चीजों से दूर रहे।बाबा के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले। मनखे मनखे एक समान का संदेश देवेंद्र यादव ने दिया है और हम सब को भी अपने गुरू के बताए मार्ग पर चलना होगा। तभी हमारे जीवन सरल और सार्थक होगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news