Saturday, October 19, 2024

पांच किलो के गांजा साथ दो युवक गिरफ्तार

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारी की जानकारी ले कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर समस्त पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी एवं एंटी क्राइम साइबर यूनिट की टीम द्वारा मूखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना एकत्रित कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारी के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है इसी कार्यक्रम में दिनांक 16-12-23 को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना कबीर नगर क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर में दो व्यक्ति अपने पास गांजा थैली में रखे हुए हैं तथा बिक्री करने की फिराक में है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशन दिया एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताया हुलिये की व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हित किया पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विजय सिन्हा पिता सतीश सिन्हा उम्र 33 वर्ष निवासी बंगाली होटल के पास सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर एवं गुरप्रीत सिंह हरभजन सिंग उम्र 24 वर्ष निवासी छठ तलाब के पास हीरापुर कबीर नगर रायपुर का होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर थैली में गांजा रखा होना पाया जिस पर आरोपी विजय सिंह एवं गुरप्रीत सिंह को हिरासत में लेकर उससे 5 किलो गांजा कीमत 50 हजार रुपए जप्त किया आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध 245/2023 धारा 20 भी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई की ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news