Saturday, November 23, 2024

6 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल पुलिस के समस्त अधिकारियों थाना प्रभारी सहित एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारीयों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं जिस पर पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी एवं एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना प्राप्त कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में एकत्रित की जा रही थी इसी तहत दिनांक 15. 12. 2023 को मोबाइल से सूचना प्राप्त थाना टिकरापारा क्षेत्र में भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड में एक महिला अपने पास गांजा रखी है तथा कहीं जाने की फिराक में है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना दी तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर बताए हुए पहचान की पतासाजी करते हुए महिला को पहचान किया गया पूछताछ में महिला ने अपना नाम मनीषा पावर पति स्व. राखी पवार उम्र 30 साल निवासी नयागांव बाकवाल नगर थाना वालुज तहसील गंगापुर जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र का होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास से कल 6 किलो 132 ग्राम गांजा कीमत लगभग ₹60000 जप्त किया तब जाकर महिला आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में 678/2023 धारा 20 भी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीकृत कर करवाई किया । कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, अतुलेश राय आर अश्वन साहू, रविंद्र सिंह राजपूत,अरूण ध्रुव,सुनील पाठक,देवचंद सिन्हा, विदेशी राम पिस्दा, महिला आरक्षक शीला पुरोहित एवं टिकरापारा थाने की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news