Wednesday, October 29, 2025

प्रधानमंत्री आवास का आबंटन रुका

भिलाई: नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी(ए एच् पी)किफायती आवास मोर मकान मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक में अंतर्गत हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से निगम के मुख्य कार्याल में 8 एवं 14 दिसम्बर को आवास आबंटन किया जाना था। जिसे नगर निगम ने किन्ही कारणो से स्थगित कर दिया है। निगम आयुक्त रोहीत व्यास ने जानकारी दी है आगामी दिनों में लॉटरी पद्धति से किये जाने वाले आबंटन प्रक्रिया की जानकारी हितग्राहियों को दी जाएगी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news