Friday, January 23, 2026

आनंद शिक्षण संस्था ने एड्स की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया

भिलाई : आज आनंद शिक्षण संस्था भिलाई जिसके अध्यक्ष – जयप्रकाश भवसागर, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर – अविनाश भवसागर, प्रोजेक मैनेजर – डॉली सिंह, M&E – मनीष सिन्हा, काउंसलर – संगीता साहू और रश्मि सोनी, हेमलता साहू, सरोज बोरकर के साथ अन्य सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में समुदायों को नेतृत्व करने दें के थीम को ध्यान में रखते हुए एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

जिसमें फलमंडी पावर हाउस एरिया में जा कर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शासकीय हाई स्कूल कैंप 2 भिलाई में जाकर स्कूल के प्राचार्या श्रीमती एम एम एस राजेंद्रन के उपस्थिति में स्कूल के बच्चों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी गई एवं उससे बचाव के लिए जागरूक किया गया एवं आज संस्था कार्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एचआरजी बहनों द्वारा बढ़-चढ़के हिस्सा लिया गया l

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news