Friday, November 28, 2025

डा. अम्बेडकर ने पिता से मांगी नौकरी की अनुमति, भावुक हुआ परिवार

भिलाई। नीतू राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली सामाजिक फिल्म ‘ रमाई’ की शूटिंग इस्पात नगरी भिलाई में शुरू हो गई है। सामाजिक उद्देश्य को लेकर बनाई जा रही इस फिल्म में मुंबई के जाने-माने चेहरों के अलावा भिलाई व छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख कलाकार भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की प्रमुख हिस्सों की शूटिंग के लिए 8 दिन का शेड्यूल भिलाई में शुरू हुआ है, जिसके लिए अत्याधुनिक कैमरों और उच्च प्रशिक्षित टीम के साथ कलाकार-तकनीशियन आए हुए हैं।

भिलाई में डॉ. अम्बेडकर और उनके पिता के बीच के भावनात्मक दृश्यों को फिल्माने के साथ शूटिंग शुरू की गई। जिसमें डॉ. अम्बेडकर के बड़ौदा नरेश के पास नौकरी के लिए जाने के दौरान अपने पिता से अनुमति लेने के संवाद थे। इनमें पिता के सहमत नहीं होने पर पत्नी रमाई और बड़े भाई आनंद द्वारा डा. अम्बेडकर के पक्ष में दलील दिए जाने के भावुक दृश्य शामिल था।
फिल्म के विभिन्न दृश्यों के लिए दुर्ग के पार्षद अजीत वैद्य, विजय बोरकर और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बालोद से आए वामन राव वानखेडे ने क्लैप दिया। फिल्म में डा. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रभावी भूमिका इस्पात नगरी भिलाई के सेवाभावी चिकित्सक डॉ. उदय धाबर्डे निभा रहे हैं। वहीं माता रमाई की भूमिका में डा. उदय की पत्नी प्रेरणा नजर आएंगी। डॉ. अम्बेडकर के बड़े भाई आनंद की भूमिका छत्तीसगढ़ से मुंबई फिल्म जगत में स्थापित हो चुके ओंकार दास मानिकपुरी (नत्था) और उनकी पत्नी लक्ष्मी की भूमिका अदिति श्रीवास्तव ने निभाई है। डॉ. अम्बेडकर के पिता रामजी अम्बेडकर की भूमिका औरंगाबाद से आए वरिष्ठ रंगकर्मी संजय बंसोड़ कर रहे हैं। डायरेक्टर कबीर दास के निर्देशन में बन रही इस महत्वाकांक्षी फिल्म के कैमरामैन बॉलीवुड से आए सुमित और साउंड रिकॉर्डिस्ट मुंबई के बाबू भाई हैं। वहीं गेटअप आर्टिस्ट की जिम्मेदारी मुंबई के गुड्डू दादा निभा रहे हैं, जो जीनत अमान और रंभा सहित कई स्थापित कलाकारों का मेकअप कर चुके हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news