घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड व व लूटा हुआ ड्राइविंग लाइसेंस जप्त
दुर्ग: प्रार्थिया निकहत परवीन पति अरबाज पाकजादे उम्र 32 साल निवासी वार्ड 41 केलाबाडी दुर्ग द्वारा दिनांक 01.09.2023 को हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग मे प्रार्थिया के भाई नईम खान को शाहरूख खान, राहुल लारोकर एवं बाबा राजपूत उर्फ कोढ़ी के द्वारा अश्लील गंदी-गंदी गाली-गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाकर पर्स एवं मोबाईल को लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव v स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। विवेचना के दौरान दो आरोपी 01. राहुल लारोकर व बाबा राजपूत उर्फ कोढ़ी को दिनांक 05.09.2023 को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लोहे का रॉड व नगदी रकम जप्त कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।
एवं 01 आरोपी शाहरुख घटना दिनांक के बाद से फरार हो गया था जिसकी तलाश कोतवाली पुलिस के द्वारा राजनादगांव, बालोद, रायपुर, कबीरधाम मै की जा रही थी ।
