Thursday, November 21, 2024

पठौनी के चक्कर’ के निर्माता-अभिनेता रजबुद्दीन को याद किया छॉलीवुड ने

भिलाई : छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म ‘पठौनी के चक्कर’ के निर्माता और अभिनेता रजबुद्दीन अशरफी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी रहे रजबुद्दीन को रज्जब भाई के नाम से जाना जाता था। उन्होंने वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म ‘पठौनी के चक्कर’ का निर्माण किया था।

जिसका निर्देशन अमन हुसैन ने किया था।

उनकी इस फिल्म ने तब छत्तीसगढ़ में अच्छा व्यवसाय किया था और आज भी यह फिल्म इंटरनेट प्लेटफार्म पर खूब पसंद की जाती है।

निर्देशक अमन हुसैन ने बताया कि यह फिल्म रजबुद्दीन अशरफी ने बेहद लगन से तैयार करवाई थी। इसलिए आज भी यह फिल्म तरोताजा लगती है और इसकी एक सबसे बड़ी खासियत है कि फिल्म की पृष्ठभूमि पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी परिवेश में रची बसी थी इसलिए दर्शकों का प्यार उसे आज भी मिल रहा है।

रजबुद्दीन अशरफी के निधन पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों ने एक शोक सभा कर रजबुद्दीन अशरफी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ‘पठौनी के चक्कर’ फिल्म से जुड़े अमन हुसैन, संतोष निषाद, हेमलाल कौशल, शिवकुमार दीपक, जागेश्वरी मेश्राम, भावना साहू, उर्वशी साहू, बसंत दीवान, योगेश पांडे, शकील खान, भानुमति कोसरे व राखी नेवारे ने भी रजबुद्दीन का योगदान याद किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news