Friday, November 22, 2024

आयुक्त ने कालोनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील:

दुर्ग : 9 नवंबर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश के बाद आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत रहवासी कॉलोनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई। जिसमे आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों आनंद विहार पोटिया, गणपति विहार,ऋषभ प्राइड, लेक व्यू अपार्टमेंट,अमर हाइट्स, गंजपारा ऋषभ साउथ सिटी, द्वारिकापुरी,पोटिया रॉयल ग्रीन, पोटियाकला,पामवुड रेसीडेंसी, कातुलबोर्ड, ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव ,महेश कॉलोनी के पदाधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई एवं समस्त कॉलोनियों के अध्यक्ष को कॉलोनी के रहवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाने के लिये अपील की।उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों सहित कालोनी के पदाधिकारीयो के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर पहुचेंगे।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में दुर्ग शहर के सभी मतदाताओं से मतदान तिथि मंगलवार 17 नवम्बर 2023 को मतदान केन्द्र में जाकर बिना किसी भय, लोभ व लालच के निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है।

दुर्ग शहर की यह परम्परा रही है कि यहां के मतदाताओं ने पूर्व में हुए सभी निर्वाचनों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में आपका मतदान दुर्ग शहर के लिए ही नहीं अपितु प्रदेश एवं देश के लिए मिसाल बनेगा। अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए।मतदान करना मतदाता का अधिकार ही नहीं, अपितु कर्तव्य भी है।

मतदाता को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति आम नागरिक का वोट है, इसलिए अपने कर्तव्य का पालन जरूर करें।लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व होता है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।इस अवसर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,मुक्तेशकान्हे,मनीष,कुणाल,राहुल,क्षमा शर्मा,सन्नी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news