Monday, December 23, 2024

तीन अधिकारियों को आबकारी आयुक्त ने जारी किया नोटिस

दुर्ग : विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी आयुक्त महादेव कावरे ने शनिवार को छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड कुम्हारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पिरिट रूम, स्टाक रूम, बाटलिंग प्लांट को देखा। प्लांट में पदस्थ अधिकारियों से उन्होंने मदिरा विनिर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया से लेकर मदिरा की बाटलिंग, लोडिंग, स्कैनर के माध्यम से मदिरा का डिस्पैच से संबंधित समस्त प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। प्लांट में अग्नि शमन यंत्र की वैलिडिटी चेक करने डिस्लरी प्रभारी को निर्देशित किया। आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी में अवस्थित एथनाल प्लांट यूनिट में आसवक द्वारा कम्पीटेंट अथारिटी के अनुमोदन के बिना एथनाल प्लांट के लिए मोडीफिकेशन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डिस्टलर को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

आयुक्त ने आसवनी में पदस्थ अधिकारियों महिमा पट्टावी जिला आबकारी अधिकारी, पूनम सिंह व घासीराम आड़े सहायक जिला आबकारी अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री में माडिफिकेशन की जानकारी आबकारी आयुक्त को नहीं भेजकर कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ‍ दिए ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news