भिलाई : जमाअत-ए-इस्लामी से संबद्ध भारतीय युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन (एसआईओ) ने छत्तीसगढ के विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में स्टूडेंट मैनिफेस्टो जारी किया है। स्टुडेंट सेंटर लाइब्रेरी, निज़ामी चौक, सुपेला भिलाई में जारी इस मैनिफेस्टो में विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे उठाए गए हैं।
इनमें मांग की गई है कि राज्य में शराब बंदी को लेकर एक ठोस कानून बनाया जाए। ग्रामीण इलाकों में छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। नर्सरी से कक्षा 12 वी तक के छात्रों को मुफ़्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाए। राज्य में कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। राज्य में विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर सरकार द्वारा कैंपेन चलाई जाए।
राज्य द्वारा सभी छात्रों को चिकित्सा बीमा दिया जाए। राज्य में प्रदूषण की समस्या से बचने के लिय सभी फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम को चालू रखा जाय और इसका उपयोग न करने वाले फैक्ट्री पर सरकार द्वारा फाइन लिया जाना चाहिए। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मुख्य अतिथि एम. डी. इदरीस खान ( प्रदेश अध्यक्ष) एसआईओ छत्तीसगढ़, इमरान अज़ीज़ (अध्यक्ष,भिलाई ईकाई), फरहान अली, तबरेज़ खान (सचिव , चरोदा ईकाई), ज़ैद अली (सदस्य, भिलाई ईकाई) सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मैनिफेस्टो को एसआईओ की ओर से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया।