Friday, October 18, 2024

एक किलोमीटर लंबी बाइक रैली में मतदाताओं को जागरूक करने लगे नारे

भिलाई : मतदान के लिए मतदाताओं को जागृत करने नगर पालिक निगम रिसाली आयुक्त आशीष देवांगन के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली। मतदाताओं को जागृत करने 500 बाइक सवार समेत अन्य वाहन सवार ने नारे लगाए। रैली को हरि झंडी दिखाने स्वीप दुर्ग के नोडल अधिकारी अश्वनी देवांगन व दुर्ग ग्रामीण के ए.आर.ओ. मुकेश रावटे विशेष रूप से उपस्थित थे।

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर नगर पालिक निगम रिसाली के कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। रैली से पूर्व निर्धारित व मुख्य मार्गो में अवश्य मतदान करे का फ्लैक्स लगाया गया। आयुक्त के नेतृत्व में निकाली गई रैली में 400 से ज्यादा बाइक, जागरूकता रथ के अलावा 100 से ज्यादा मतदाता जागरूकता नारे लिखे जन स्वास्थ्य विभाग के वाहनों को शामिल किया गया था। रैली खेल एवं दशहरा मैदान से निकली और जोहार चैक से कृष्ण टाॅकिज रोड, डीपीएस स्कूल गेट क्रमांक 2 से एच.एस.सी.एल. कालोनी रूआबांधा, पंथी चैक होते तालपुरी बी ब्लाक, मिट्टी परीक्षण केन्द्र होते मैत्रीकुंज, प्रगति नगर, आशीष नगर, रिसाली बस्ती, लक्ष्मी नगर, बीएसपी मार्केट रिसाली होते रिसाली सेक्टर, मरोदा सेक्टर, गार्डन चैक, बीआरपी गेट मार्ग, कल्याणी मंदिर होते वापिस दशहरा मैदान पहुंची।

बी.एस.एफ. के जवान हुए शामिल

रैली में बी.एस.एफ. जवान के अलावा मैत्री काॅलेज रिसाली और सेंट थाॅमस काॅलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक करने स्लोगन लिखे टी शर्ट, कैप पहने थे और हाथों में नारा लिखा तख्ती लिए हुए थे।

स्वीप रिसाली के तहत विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागृत करने अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे है। मंगलवार को तीन घंटा से ज्यादा समय तक बाइक से वार्ड भ्रमण किया गया। इसी क्रम में हम महिलाओं को स्वीप कार्यक्रम से जोड़ने व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news