भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को विदाई दी। सभी रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान रिटायर सदस्यों ने अपनी सदस्यता जारी रखने का प्रस्ताव रखा।
अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने इस मौके पर रिटायर सदस्यों के योगदान का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि हमें हमेशा आप लोगों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने रिटायर सदस्यों की सदस्यता बरकरार रखने के संबंध में कहा कि प्रस्ताव विचाराधीन है।
इस मौके पर रिटायर सदस्यों में रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से मनमोहन दास जांगड़े और बालकृष्ण देशमुख, कोक ओवन एंड कल केमिकल विभाग से रामाधार साहू व दिनेश कुमार साहू, ब्लास्ट फर्नेस से प्रभाकर गोयल, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप-1 से सच्चिदानंद सूर्यवंशी, सिंटर प्लांट-2 से सुखदेव, मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट से साधुराम वर्मा और धनसाय साहू, सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग से हेमलाल सोनवानी, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से वी. कृष्ण राव, फाइनेंस एंड अकाउंट्स से हलदार लाल साहू, एफबी से श्रोणीत कुमार परगनिहा, प्लेट मिल से प्रदीप कुमार मित्रा और एसएमएस-3 से रामेश्वर सिंह ठाकुर शामिल थे। सभी ने अपने उद्बोधन मे अपना सेवाकाल याद किया और सोसायटी की कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा की। अधिकांश सदस्यों ने कहा कि उनके बच्चों की उच्च शिक्षा में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर,सुदीप बनर्जी,नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।