Sunday, December 22, 2024

वंशवाद से जुड़े सवाल पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- अमित शाह का बेटा क्या करता है?

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनीति में वंशवाद को लेकर बीजेपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मिजोरम में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठाए।

दरअसल, राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा रही है। इस सवाल के जवाब में राहुल ने पूछा कि अमित शाह का बेटा क्या करता है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?

राहुल ने आगे कहा, ‘मुझे जितना पता है अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है। बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या करते हैं। अनुराग ठाकुर के अलावा और भी लोग हैं, जो वंशवाद की राजानीति का उदाहरण हैं।

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे मिजोरम

राहुल पार्टी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news