Friday, November 22, 2024

CG विधानसभा चुनाव 2023 : सूची जारी होने के बाद CM भूपेश ने प्रत्याशियों को दी बधाई

CG विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 नामों की घोषणा की गई है. इसमें से पहले चरण की 20 सीटों में से 19 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं जगदलपुर विधानसभा के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है.

सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. साथ ही पाटन से उन्हें मौका देने के लिए पार्टी का आभार जताया है. इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों बधाई देते हुए प्रदेश में फिर से सरकार बनाने की बात कही है.

कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

विधानसभा सीटप्रत्याशियों के नाम
अंबिकापुरटीएस सिंहदेव
सीतापुरअमरजीत भगत
खरसियाउमेश पटेल
कोरबाजय सिंह अग्रवाल
सक्तीडॉ. चरणदास महंत
आरंगडॉ. शिवकुमार डहरिया
डोंडी लोहाराअनिला भेंडिया
पाटनभूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू
साजारविंद्र चौबे
नवागढ़गुरु रुद्र कुमार
पंडरियानीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धामो. अकबर
खैरागढ़यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांवगिरीश देवांगन
डोंगरगांवदलेश्वर साहू
खुज्जीभोला राम साहू
मोहला मानपुरइंद्रशाह मंडावी
अंतागढ़रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुरसावित्री मंडावी
कांकेरशंकर ध्रुव
केशकालसंत राम नेताम
कोंडागांवमोहन मरकाम
नारायणपुरचंदन कश्यप
बस्तरलखेश्वर बघेल
चित्रकोटदीपक बैज
दंतेवाड़ाछविंद्र महेंद्र कर्मा
बीजापुरविक्रम मंडावी
कोंटाकवासी लखमा

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news