भिलाई -3 : रविवार को नशे में धुत्त होकर आदतन अपराधी ने महिला के साथ गाली-गलौज कर चाकू से हमला कर दिया. नगर निगम भिलाई चरोदा के वॉर्ड 35 में हुई इस घटना में चाकू लगने के से सुजाता हरपाल और दशरथ सोनानी गंभीर रूप से घायल हो गए . पीड़िता की रिपोर्ट पर जीआरपी चरोदा पुलिस ने धारा 294 , 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने महिला और पुरुष दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजाकर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है . जानकारी के मुताबिक आरोपी योगेश शिखा पर जीआरपी थाना में कई अपराध दर्ज हैं.