Wednesday, January 15, 2025

छत्तीसगढ़ में अस्पताल की दो नर्सों ने किया आत्महत्या का प्रयास, वाटसएप स्टेटस पर लिखकर डाक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

जगदलपुर : बस्‍तर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय महारानी अस्पताल की दो संविदा नर्सों ने बुधवार की शाम दवाओं के हाइडोज का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले संविदा नर्स जिज्ञासा और रुबीना बेगम ने अपने वाटसएप स्टेटस पर लिखकर आरोप लगाया है कि महारानी अस्पताल में उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

इसके पीछे डा. केके नाग, लक्ष्मी टांडिया, सौरव कोचर को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते लिखा है कि उन्हें धमकियां दी जाती है। संविदा पद पर होने के वजह से छोटे पद को लेकर ताने मारे जाते हैं और डांट-फटकार की जाती है। इसी वजह से वे आत्महत्या करने की सोच रहे हैं।

इधर, इस प्रकरण में अस्पताल अधीक्षक संजय प्रसाद ने कहा है कि जिला अस्पताल के कुछ स्टाफ ने दवाओं का अतिरिक्त सेवन किया है। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। इसके पीछे उन्होंने कार्यस्थल पर प्रताड़ित होने को वजह बताया है। जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news