Tuesday, December 3, 2024

Gold Price Today : सोने-चांदी के भावों में बढ़त , जानें- आज क्या हैं सोने के भाव?

Gold Price Today : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 18 रुपये की तेजी के साथ 52,307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 186 रुपये की तेजी के साथ 61,172 रुपये प्रति किलो पर है. निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से भावों को सपोर्ट मिला है. साथ ही ग्लोबल मार्केट में सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है.

बता दें, मंगलवार को एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 52,289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 60,986 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्थिर से कमजोर है. जबकि चांदी के भावों में आज बढ़त का रुख देखा जा रहा है. हाजिर सोना 0.05 डॉलर की मजबूती के साथ 1,738.25 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, चांदी में 01.8 डॉलर की मजबूती देखी जा रही है. हाजिर चांदी 0.19 डॉलर की मजबूती के साथ 21.05 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में 22 कैरेट सोने के रेट 49,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना नागपुर और वडोदरा में चांदी के रेट 61,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई बेंगलुरु, मदुरै, कोयंबटूर विजयवाड़ा, केरल और हैदराबाद में चांदी के भाव 67,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news