गरियाबंद : पुलिसकर्मियों पर पथराव मामले में 26 लोगों को नामजद आरोपी बनाए गए हैं. सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत आपराध पंजीबद्ध किया गया है. इनमें भाजपा नेता पुनीत सिन्हा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष माखन कश्यप के नाम भी शामिल हैं. घटना के बाद धुरुवागूडी नेशनल हाइवे 130 सी छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं आज दूसरे दिन भी ग्रामीण खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर हाईवे जाम करने के लिए निकले हैं.
आपकों बता दें धुरूवागुडी नेशनल हाइवे के पास सोमवार को खरीदी केंद्र की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने जोरदार पथराव कर दिया, जिसमें टीआई समेत कई पुलसिकर्मी घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि कंडेकेला सहकारी समिति के अधीन आने वाले 7 गांव के सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल थे. मौके पर राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. बंद खोलने की कोशिश के दौरान ग्रामीण भड़के गए और पुलिस पर पथराव कर दिया.