रायपुर : पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा के लिए समय-सारणी जल्द जारी होगी। सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले दिनों ही खत्म हुई है।
इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। सेमेस्टर परीक्षा के तहत एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएड, एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलोसफी, पीजीडीसीए समेत अन्य परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम से होंगी।
बीएड में अभी दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसलिए बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी। अफसरों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है।