भिलाई : आज सुबह 4 बजे छावनी पावर हाउस के एसबीआई एटीएम में तोड़ फोड़ (ATM Theft)कर रूपये निकालने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी सोनू दास मानिकपुरी पिता दिगंबर दास मानिकपुरी (22 वर्ष) निवासी राजनांदगांव गौरी नगर वार्ड नंबर 14 अचानक पारा थाना चिखली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
वह सुबह 4 बजे एसबीआई के एटीएम में घुस मशीन को तोड़ रहा था तभी पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई और एटीएम में घुस सोनुदास को पकड़ लिया गया। (ATM Theft)
बैंक को भी खबर की गई ताकि अधिकारी पहुंच कर क्षतिग्रस्त मशीन का अवलोकन कर उसकी मरम्मत करवाएं। सोनुदास के पास से मशीन को तोड़ने के लिए लाया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। चूंकि एटीएम गार्डविहीन था सोनु ने इसकी रेकी की थी और आज सुबह वह एटीएम मशीन को तोड़ रूपये ले जाने के प्रयास में भीतर घुसा। वह काफी देर से मशीन तोड़ने के प्रयास में लगा था तथा मशीन के निचले हिस्से को खोल चुका था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया जिससे मशीन को आंशिक क्षति भी पहुंची है। (ATM Theft)