Saturday, January 31, 2026

गांधीजी की पुण्यतिथि पर खुली रहीं शराब दुकानें

शहर कांग्रेस कमेटी दुर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर पर किया प्रदर्शन

आबकारी विभाग का घेराव, शासन को कहा असंवेदनशील

दुर्ग : न्यूज़ 36 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन राज्य सरकार द्वारा शराब दुकानों को खुले रखने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर आबकारी विभाग का घेराव किया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि महात्मा गांधी आजीवन नशामुक्त ‘समाज, नैतिकता और आत्मसंयम के पक्षधर रहे। ऐसे दिन शराब की बिक्री को अनुमति देना न केवल शासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह राष्ट्रपिता के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना पर भी कुठाराघात है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में पार्षद संजय कोहले, ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, गुरदीप भाटिया, आनंद ताम्रकार, मनीष बघेल, देवेश्री साहू, अयूब खान, पार्षद दीपक साहू सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news