भिलाई : न्यूज़ 36 : अवैध शराब की बिक्री करते हुए कुम्हारी पुलिस एवं एसीसीयु टीम ने अलग-अलग प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 80 पौवा शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंडरका में भारत गैस के पीछे डीएमसी कंपनी के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी डोमन साहू निवासी ग्राम कंडरका के कब्जे से 40 पौवा शोले देसी मसाला शराब, आरोपी वीरु धीवर के कब्जे से 40 पौवा शोले देशी मसाला शराब को जब्त किया गया है।
